


नवगछिया – नगरह के जौनियां नवटोलिया गांव में चिचू मंडल का घर जलाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में सिकंदर मंडल, जमादार मंडल, राणा उर्फ सौरभ मंडल है. जानकारी मिली है कि 20 जुलाई वर्ष 2022 की रात को चिचू मंडल का घर जला देने का मामला प्रकाश में आया था. इसी मामले में तीनों आरोपी थे.
