


नारायणपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में महिला को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा. बताया गया विद्यालय के आसपास के 30 ग्रामीण महिलाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत पीएम स्किल हब के तहत कंप्यूटर में प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत किया गया है. इस कार्य के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क से मान्यता मिल चुकी है. छह माह का निशुल्क प्रशिक्षण देकर इन महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा. प्रथम बैच का विधिवत उद्घघाटन प्रभारी प्राचार्य मनोज झा व स्थानीय मुखिया अन्नपूर्णा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रतिदिन दोपहर के एक बजे से संध्या छह बजे तक कक्षा का संचालन प्रशिक्षिका दीपिका चक्रबर्ती के सानिध्य में आयोजित की जायेगी.

