


भागलपुर : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में दो दिवसीय कटिहार संकुल स्तरीय वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हुआ। यह आयोजन बिहपुर पीआरओ काजल कुमारी, पूर्ववर्ती छात्रा एवं राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक कुमार, पीटीसी सदस्य महेंद्र प्रसाद सिंह और अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया।

दीप प्रज्ज्वलन और खेल कूद झंडा फहराने के बाद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि काजल कुमारी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शपथ दिलाई और उनकी हौसला अफजाई की। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी विशिष्ट तकनीकों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्य रोशनलाल ने कहा कि “अच्छा स्वास्थ्य और समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं, और इनकी प्राप्ति के लिए खेल भावना से खेलना जरूरी है।”

डॉ. दीपक कुमार ने कहा कि “पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद भी विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” खेल कूद शिक्षिका ज्योति चौधरी और शिक्षक उमेश कुमार ने प्रतियोगिता की समय सारणी और खेलों की विस्तृत जानकारी दी।
प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को निष्पक्ष रूप से खेलवाड़ी माहौल में खेलने का मौका दिया गया। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। मंच संचालन संजीव कुमार झा ने किया, और कार्यक्रम के अंत में उप-प्राचार्य एस.के. चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
