शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के प्राचार्य रोशन लाल एवं शिक्षक अजीत कुमार द्वारा नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में नवोदय चयन परीक्षा पंजीकरण के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाया।मध्य विद्यालय मंडल टोला चकरामी, आदर्श मध्य विद्यालय भवानीपुर ,मध्य विद्यालय मनोहरपुर ,मध्य विद्यालय रायपुर ,राजकीय मध्य विद्यालय आशाटोल,मध्य विद्यालय कुशहा एवं कई प्राथमिक विद्यालय में भ्रमण किया। कुछ विद्यालयों में उपहार स्वरूप पांचवी में पढ़ रहे छात्र, छात्राओं के बीच नवोदय चयन परीक्षा गाइड से बच्चों को सम्मानित किया ।
मंडल टोला चकरामी के प्रभारी चंदन कुमार एवं भवानीपुर आदर्श मध्य विद्यालय के प्रभारी संजय कुमार ने नवोदय के द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की। मध्य विद्यालय मनोहरपुर के प्रभारी संजीव कुमार एवं राजकीय मध्य विद्यालय आशाटोल के प्रभारी फुलेश्वर शर्मा ने अपनी ओर से इस अभियान में संपूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस पंजीकरण अभियान में बुनियादी विद्यालय नगरपारा के शिक्षक पवन कुमार सिंह का सहयोग सराहनीय रहा है।
पंजीकरण की अंतिम तिथि पंद्रह दिसंबर 2021 है।इसी अभियान के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया को गति देने लिए पीपीभारती, डीके सिंह, आरएस राणा एवं नीलेश मंडल, रंगरा प्रखंड के नीरज झा, खरीक तथा बिहपुर प्रखंड से आशुतोष दुबे, खालिद अख्तर एवं मो इकवाल नौगछिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में सराहनीय योगदान रहा।