जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भागलपुर के प्राचार्य रोशन लाल विस्तृत चर्चा करते हुए बताये पांचवें परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन त्योहार की तरह एक अप्रैल को किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और विदेश में बोर्ड परीक्षाएं दे रहे और देने वाले विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करने वाले हैं।देश ही नहीं वरन दुनियाभर के स्कूली विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को जिस पल का इंतजार रहता है वह जल्द आने वाला है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से गुरुवार, 24 मार्च को इसकी तारीख की घोषणा कर दी गई है।अभिभावकों और शिक्षकों को जिस पल का इंतजार रहता है वह जल्द आने वाला है। प्राचार्य ने बताया अभिभावक अपने लाडले और लाडली के संवाद के मौके को कहीं चूक न जाएं।
इसलिए हम आपको याद दिला रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 01 अप्रैल, 2022 को परीक्षा पे चर्चा करने वाले हैं। इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। परीक्षा के दिन आते हीं इस संवाद का हर विद्यार्थी को बेसब्री से इंतजार रहता है। यह संवाद विद्यार्थियों के दिल और दिमाग से तनाव को छूमंतर कर देगा। इस कार्यक्रम का पूरा लाभ आम लोगों तक पहु्रंचे इसके लिए प्राचार्य ,शिक्षकगण छात्र छात्राएं एवं अभिभावक सभी जागरूकता फैलाने का काम मे लगे हुए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भागलपुर में बड़े स्क्रीन पर इस पांचवे परीक्षा पे चर्चा के प्रसारण की व्यवस्था की गई है ।