जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में पटना संभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत पांडेय के नेतृत्व में वार्षिक शैक्षणिक निरीक्षण किया गया. वार्षिक शैक्षणिक निरीक्षण टीम में सहायक आयुक्त के अलावा डॉ ब्रजेश कुमार, प्राचार्य जनवि कटिहार, अनंत कुमार झा, प्राचार्य जनवि बांका व नवनीत सिंह, प्राचार्य बाल भारती विद्यालय नवगछिया थे. विद्यालय के हर क्रियाकलाप का सूक्ष्म तरीके से निरीक्षण किया गया. कक्षा छठी से 12वीं के शैक्षणिक क्रियाकलापों का बारीकी से निरीक्षण किया गया. सदनीय व्यवस्था से लेकर कैंपस के हर कोने का विस्तृत अवलोकन करते हुए यथोचित दिशानिर्देश दिये. सहायक आयुक्त सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी दूरदर्शन से प्रसारित चंद्रयान-3 की लैंडिंग का अवलोकन किये. सहायक आयुक्त ने कहा निरीक्षण का उद्देश्य शिक्षण में उन्नति, कार्य दक्षता में सुधार व बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल ने कहा निरीक्षण से उचित मार्गदर्शन व शिक्षकों के शिक्षण को प्रभावी बनाने में हमें मदद मिलती है. बच्चों व शिक्षकों को अधिक से अधिक अध्ययन करने की प्रेरणा मिलती है, ताकि उनका चहुंमुखी विकास हो सके.