


भागलपुर। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (JLNMMCH) में बुधवार की रात डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट हुई। पीजी सीनियर और जूनियर डॉक्टर एक-दूसरे के हॉस्टल में घुसकर भिड़ गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में दोनों पक्षों के कई डॉक्टर घायल हो गए, जिनमें से कुछ के सिर फटने की भी खबर है।

घटना रात 9:30 बजे ओल्ड एंट्रेंस हॉस्टल से शुरू हुई, जब एक सीनियर डॉक्टर ने वहां पहुंचकर एक जूनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी। इसके बाद नाराज जूनियर डॉक्टरों ने रात 12 बजे के करीब एसएम घोष हॉस्टल में घुसकर सीनियर डॉक्टरों से बदला लिया। दोनों पक्षों में झड़प देर रात 1 बजे तक चलती रही।

गुरुवार को इस घटना के बाद अस्पताल परिसर और छात्रावास में तनाव का माहौल बना रहा। दोनों पक्षों ने बरारी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल और हॉस्टलों में निगरानी बढ़ा दी है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि सीनियर डॉक्टरों ने लाठी-डंडों से हमला किया, जबकि सीनियर पक्ष का दावा है कि पहले उकसाया गया। घटना ने मेडिकल कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
