


बिहपुर : रविवार को बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर मैदान में आयोजित जय हिंद चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें पूर्णिया और लत्तीपुर की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि विपीन कुमार मंडल, अवनीश कुमार, और विभाकर कुमार उर्फ राजा सहित कई प्रमुख नेताओं ने दीप प्रज्ज्वलन और फीता काटकर किया।

लत्तीपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पूर्णिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जवाब में लत्तीपुर की टीम केवल 102 रनों पर सिमट गई, और इस तरह पूर्णिया ने लत्तीपुर को 35 रनों से हराकर टूर्नामेंट जीत लिया।

पूर्णिया के खिलाड़ी सचिन यादव को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन लत्तीपुर के समस्त ग्रामीणों द्वारा किया गया था, और अंपायर की भूमिका में श्रवण राज, विपिन गर्ग, पल्लव पुष्प, ऐबी आनंद, कॉमेंटेटर कन्हैया शर्मा, हक साहब, आजाद अंसारी और नवल किशोर महतो ने अहम भूमिका निभाई।
