


शहीद टोला में स्थापित चैती दुर्गा की प्रतिमा का शांतिपूर्वक विसर्जन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
नवगछिय : नवगछिया नगर परिषद के शहीद टोला स्थित चैती दुर्गा मंदिर में दसवीं तिथि पर संध्या भक्ति भाव के साथ चैती दुर्गा मैया की प्रतिमा का शांतिपूर्वक विसर्जन किया गया। इस दौरान जय मां दुर्गे के उद्घोष से पूरा इलाका गूंज उठा। मौके पर मंदिर के पुजारी पंडित अजीत पांडे, चैती दुर्गा कमेटी के अध्यक्ष संदीप कुमार, कमेटी के संरक्षक चंद्रगुप्त शाह सहित सभी कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।
पंडित अजीत पांडे ने कहा, “यह दिन हम सभी के लिए श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है। आज के इस पवित्र अवसर पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ उनकी कृपा हम सभी पर बनी रहे, यह हमारी प्रार्थना है।”

चैती दुर्गा कमेटी के अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा, “हमारी पूरी कमेटी ने मिलकर इस आयोजन को शांतिपूर्वक और श्रद्धा भाव से संपन्न किया। मैं सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस पूजा में भाग लिया और इसे सफल बनाया।”

कमेटी के संरक्षक चंद्रगुप्त शाह ने कहा, “मंदिर प्रशासन और कमेटी के सभी सदस्य दिन-रात इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मेहनत करते हैं। आज की पूजा में लोगों की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि हम सभी का विश्वास अडिग है।”
इसके अलावा, हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने और मंदिर परिसर में पूरे श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना की। सभी ने इस अवसर को शांति और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया।
