5
(1)

नवगछिया के तेतरी दुर्ग मंदिर मां भगवती की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही मंगलवार को विजयादशमी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मैय्या को विदाई दी. विसर्जन से पहले शहर के पूजा पंडालों व दुर्गा मंडपों में महिलाओं ने माता की प्रतिमा को खोइछा का रस्म पूरी किया. तेतरी दुर्गा मंदिर में तीन बजे मैय्या का विसर्जन किया गया. उसके बाद यहां पर आरती कर पूरे विधि विधान से मां दुर्गा को मैय्या के जयकारे लगाते हुए प्रांगण में घुमाया गया उसके बाद बगल के कलबलीया नदी में मैय्या को विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान हजारों की संख्या में दूर दूर से श्रद्धालु तेतरी दुर्गा मंदिर आए थे. तेतरी दुर्गा मंदिर का विसर्जन काफी भव्य होता है. मैया के दर्शन करने के लिए सीमावर्ती जिला कटिहार, खगड़िया, पूर्णिया व अन्य जगहों से लोग पहुंचे थे. इस अवसर पर नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण, मेला अध्यक्ष रमाकांत राय, बबलू चौधरी, संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो, सहित कई समिति के लोग मौजूद रहे.

नवगछिया के खरीक प्रखंड के ध्रुबगंज, नया टोला भवनपुरा,बगड़ी,चोरहर, राघोपुर,भवनपुरा समेत अन्य जगहों पर स्थापित मां दुर्गे के प्रतिमा को नम ऑखों से मंगलवार को श्रद्धालुओं ने विसर्जन किया.प्रतिमा विसर्जन गंगा और कोसी नदी के अलावे विभिन्न जलाशयों और कलबलिया धार में किया. देर शाम प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा. तेलघी,मिरजाफरी, कठेला,तुलसीपुर,भवनपुरा,उस्मानपुर आदि गाँवो में स्थापित कलश का विसर्जन दिन में ही किया गया.मेले में दशमी के दिन देर शाम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. विधि – व्यवस्था बनाएं रखने के लिए हेड क्वार्टर डीएसपी सुनील कुमार पांडेय,बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार,थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान,जेएसआई सनोज कुमार राजवंशी,पीएसआई अमित कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ मेले एवं विसर्जन यात्रा की निगरानी करते दिखे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: