


नवगछिया – इस्माईलपुर के जाह्नवी चौक जयमंगल टोला निवासी लोकप्रिय नाटककार 105 वर्षीय सुरेश प्रसाद मंडल का निधन बुधवार को उनके पैतृक आवास पर हो गया है. निधन की सूचना मिलते ही स्व सुरेश प्रसाद के पैतृक आवास पर पार्थिव शरीर का दर्शन करने बड़ी संख्या में लोगों का तांता लग गया. ग्रामीणों ने बताया कि 1980 और 1990 के दशकों में स्व मंडल इलाके में काफी लोकप्रिय नाटककार थे और लोगों के बीच वे डायरेक्टर साहब के नाम से लोकप्रिय थे.

बुधवार को देर शाम हाईलेवल गंगा घाट पर उनका दाह संस्कार किया गया. वे अपने पीछे एक पुत्र अजय मंडल और चार पुत्रियों से भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गए हैं. श्री मंडल के निधन पर मुखिया विणा देवी, पूर्व मुखिया चक्रधर प्रसाद मंडल, मुखिया मनोज कुमार मंडल उर्फ महेश फौजी, गुलशन कुमार पूर्व एमएलसी प्रत्याशी, राजद नेता संजय मंडल, विजय मंडल, शिक्षक सुनील मंडल, अधिवक्ता अशोक मंडल, एवं बासुकी मंडल समेत अन्य लोगों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है.
