नारायणपुर : जयप्रकाश महाविद्यालय में इन दिनों वित्तीय प्रभार विहीन प्रभारी प्राचार्य होने से इंटर के 880 छात्र-छात्राओं का पंजीयन हो पाना असंभव लग रहा है.ज्ञात हो कि इंटर में बिना विलंब शुल्क के साथ पंजीयन की तिथि 13 जनवरी तक निर्धारित थी. विलंब शुल्क 150 रूपया के साथ 22 जनवरी अंतिम तिथि है. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को विगत चार महीने से वित्तीय प्रभार नहीं मिलने के कारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( इंटरमीडिएट काउंसलिंग )पटना को निर्धारित समय पर पंजीयन शुल्क भेज पाना मुश्किल लग रहा है.जिससे 880 विद्यार्थियों का पंजीयन अधर में लटक सकता है. आखिर तिलकामांझी विश्वविद्यालय अबतक प्रभारी प्राचार्य को वित्तीय प्रभार क्यों नहीं दे पा रहा है. विलंब शुल्क के साथ पंजीयन शुल्क 880 छात्र- छात्राओं का एक लाख बत्तीस हजार अतिरिक्त जमा करना पड़ सकता है. महाविद्यालय पर इस अनावश्यक वित्तीय भार का जिम्मेवार आखिरकार कौन होगा ? छात्र हित से बढ़कर यदि कुछ और है तो विश्वविद्यालय प्रशासन स्पष्ट करें. छात्रों का पंजीयन नहीं हो पाने की स्थिति में छात्रों के भविष्य का उत्तरदायित्व किसका होगा