5
(2)

नवगछिया के पंचमुखी बालाजी धाम नवादा से शुरू की यात्रा

नवगछिया : अयोध्या स्थित रामलला के दर्शनार्थ स्टेशन रोड नवगछिया के भक्त श्रीरामा कुमार और उनकी धर्म पत्नी आरती गुप्ता सोमवार को सुबह 9:00 बजे श्री पंचमुखी बालाजी धाम नवगछिया से अयोध्या धाम तक की पैदल यात्रा पर निकलें हैं। श्री राम के प्रति अगाध भक्ति और श्रद्धा देखकर रास्ते में हर कोई स्तब्ध है। 612 किलोमीटर की यात्रा को उम्मीदत: 22 से 24 दिनों में पूरा करने की योजना है। इनका कहना है कि अगर हम दोनों प्राणी को अन्य देवी देवताओं के साथ भगवान् श्रीराम का आशीर्वाद रहा और समय से रामनगरी पहुंच जाएंगे तो हम दोनों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन सकेंगे। ये दोनों रामभक्त रात्रि विश्राम के साथ नवगछिया से बरौनी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज , कुशीनगर , गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती होते हुए अयोध्याधाम पहुंचेंगे । इनका यात्रा का उद्देश्य युवाओं को इस ऐतिहासिक पल के प्रति जागरूक करना है। इनके द्वारा अयोध्या स्थित सरयू नदी से लाई गई मिट्टी से आगामी 22 फरवरी को नवगछिया स्थित बालाजी धाम के रामलला की मू्र्ति की प्राण प्रतिष्ठा में उपयोग किया जाएगा ।

रास्ते में हर जगह इनकी सेवा और देखरेख में स्थानीय विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में बालाजी धाम मंदिर के मुख्य पुजारी शंकर बाबा विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भगत, भाजपा के जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह नें अंग वस्त्र से सम्मानित किया एवं मौके पर श्रीधर कुमार क्लीन एंड ग्रीन नवगछिया फाउंडेशन के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह , भाजपा के नगर अध्यक्ष कौशल जायसवाल , महामंत्री मुकेश राणा जिला संघ कार्यवाहक विनोद केजरीवाल विहिप के धर्मेंद्र कुमार वार्ड पार्षद रवि कुमार मंडल, गोपाल मंडल, रंजीत मद्धेशिया, मिथुन मद्धेशिया विहिप कोषाध्यक्ष दीपक कुमार भगत, संघ कार्यकर्ता राजेश कुमार सुजीत कुमार दीपक सिंह एवं अन्य नें उपस्थित होकर जय श्री राम, जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए दंपति को विदा किया ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: