


नवगछिया : जय श्री राम सेवा संघ नवगछिया की बैठक राजेंद्र कॉलोनी नवगछिया में हुई. बैठक की अध्यक्षता सेवा संघ के अध्यक्ष आर पी राकेश ने किया. बैठक में सर्व समिति से 11 जनवरी को राम मंदिर अयोध्या के उद्घाटन के एक साल पूरे होने पर एक पूजा कार्यक्रम राजेंद्र कॉलोनी में करने का निर्णय लिया गया. सेवा संघ के संयोजक घनश्याम प्रसाद ने बताया कि इस पूजा कार्यक्रम में भगवान राम की पूजा, आरती की जाएगी एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा. राम मंदिर के उद्घाटन तिथि के प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम को किया जाएगा. इस अवसर पर संजय सिंह, धर्मचंद भगत, बंटी भगत,अमित कुमार विकास चौरसिया, हरि, यश राज अंकित कुमार, सोनू गुप्ता आदि उपस्थित थे.

