


भागलपुर : अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी तिलकामांझी की जयंती तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया . कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर जवाहरलाल ने तिलकामांझी के स्टैचू पर फूलमाला पहनाकर किया वहीं मौके पर अमर शहीद तिलकामांझी की जीवन गाथा से उनकी वीरता का बखान करते दिखे । विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी ने इस कार्यक्रम के अवसर पर कहा की तिलकामांझी एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे उनकी वीर गाथा से हमें सीख लेनी चाहिए । यह विश्वविद्यालय शहीद तिलकामांझी के नाम पर है जो हम सबों के लिए गौरव की बात है हम उनसे जीवन में प्रेरणा लेते हैं। कार्यक्रम के दौरान तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के दर्जनों पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे वहीं दूसरी ओर एआईडीएसओ छात्र संगठन के द्वारा विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए धूमधाम से जयंती मनाई गई और तिलकामांझी को याद किया गया।

