नारायणपुर – प्रखंड के बलाहा पंचायत भवन में मंगलवार को गौतम कुमार प्रितम की अध्यक्षता में वीपी मंडल की जयंती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर समारोह पुर्वक मनाया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन ने ही ओबीसी के लिए सामाजिक न्याय का रास्ता खोलने का काम किया.इसी कमीशन की सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार की नौकरियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिला. एक अन्य सिफारिश के आधार पर केंद्रीय शिक्षा संस्थानों में दाखिले में भी ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया.उक्त बातें बी पी मंडल की जयंति पर गौतम कु प्रीतम ने कहा. इस आयोग की 40 सिफारिशों में 2 को छोड़कर शेष अभी तक लागू नहीं किया गया है.
एक तो 54 प्रतिशत आबादी को केवल 27 प्रतिशत आरक्षण मिला.उसमें भी आरक्षण लागू करने में बेईमानी व गड़बड़ी लगातार जारी है.हैबहुजन नायकों की विरासत और बहुजनों की सामाजिक-राजनीतिक दावेदारी को बुलंद करने के आह्वान के साथ ‘हमारे नायक-हमारी विरासत, हमारा एजेंडा-हमारी दावेदारी’ अभियान जारी है. यह अभियान रिहाई मंच और सामाजिक न्याय आंदोलन द्वारा चलाया जा रहा है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और दूसरे पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रहे बीपी मंडल के जन्म दिवस 25 अगस्त को सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार), बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन, सोशलिस्ट युवजन सभा ने बहुजन एकजुटता और सामाजिक न्याय की लड़ाई तेज करने के संकल्प दिवस के बतौर मना रहा है.संतोष यादव ने कहा कि ओबीसी के लिए सामाजिक न्याय का रास्ता खोलने का काम किया.
वहीं पंकज कुशवाह ने कहा अबतक ओबीसी केन्द्र सरकार की क्लास ए की नौकरियों में 12 प्रतिशत, क्लास बी में 12.5 प्रतिशत और क्लास स में 19 प्रतिशत हैं.लेकिन ओबीसी का आरक्षण बढ़ाने के बजाय मोदी सरकार ने सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण दे दिया है. मौके पर अधिवक्ता गोपाल कृष्ण यादव, अनुपम आशीष,राजीव, गौतम कुमार प्रीतम, सुभाष सिंह कुशवाहा ने भी अपने विचार को रखा. कार्यक्रम में समरजीत कुमार, ऋतुराज, पमपम, सन्नी,मोहन, जितेंद्र सहित अन्य मौजूद थे.