


गोपालपुर – बिहार केसरी प्रखर स्वतंत्रता सेनानी अविभाजित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण बाबू की जयन्ती कांग्रेस जनों ने गौशाला रोड नवगछिया स्थित कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय में भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्त्व में समारोह पूर्वक मनाई गई. इस मौके पर श्री निषाद ने आजादी के बाद बिहार के विकास में उनके अमूल्य योगदान को याद किया.महिला प्रखंड अध्यक्ष शीला देवी निषाद, गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, बाल्मीकि कुंवर, शंकर सिंह अशोक, राजीव चौधरी वगैरह की मौजूदगी देखी गई.
