गोपालपुर – पौधा संरक्षण विभाग भागलपुर के सहायक उप निदेशक अरविन्द कुमार ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि फार्म का निरीक्षण किया. कृषि फार्म में लगे अरहर की फसल में हुए बीमारी की जाँच करने के बाद किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि अरहर की फसल में जल जमाव होने के कारण फसल को नुकसान पहुँच रहा है. उन्होंने केला व मकई की फसल की बोआई के समय किये जाने वाले उपचार की जानकारी किसानों को दी. मौके पर बीएओ रतन कुमार चटर्जी ,कृषि कॉडिनेटर रंजीत कुमार मंडल व शंभूनाथ कुँवर आदि की मौजूदगी देखी गई.