नारायणपुर : जयपुर चूहर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 6 स्थित बलाहा गांव में बेगुसराय जिला निवासी प्राइवेट फाइनेंस कलेक्शन कर्मी धर्मवीर कुमार की बाइक से 31,730 रुपये चोरी हो गए। घटना तब हुई जब कर्मी लोन वसूली करने के बाद अपनी बाइक को दूसरे ग्राहक के घर के बाहर खड़ा कर गए थे। इस दौरान अज्ञात चोर ने बाइक की डिक्की तोड़कर रकम उड़ा ली।
पीड़ित कर्मी धर्मवीर कुमार ने मंगलवार को भवानीपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। कर्मी ने बताया कि वह लोन वसूली कर वापस लौट रहे थे और अपनी बाइक को ग्राहक के घर के बाहर खड़ा कर दिए थे, तभी चोरों ने बाइक की डिक्की तोड़कर 31,730 रुपये की नकदी चुरा ली।
इस मामले की जानकारी देते हुए भवानीपुर थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की विधि सम्मत कार्रवाई करेगी और चोरों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की पहचान करने के लिए जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित हैं।