दर्जनों मवेशियों से सरसों व मटर फसल को बर्बाद करने व लूटपाट करने को लेकर थाना में दिया आवेंदन
नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर ग्वारीडीह बहियार में किसान से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर बभनगामा निवासी किसान तारिक अनवर पिता मो अनवर आलम मरहुम ने बिहपुर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि गुरुवार की शाम करीब 5 बजे में अपने खेत जयरामपुर गुवारीडीह में लगे सरसों व मटर के फसल की तैयारी कर रहा था। तभी अचानक झंडापुर ओपी क्षेत्र के मरवा निवासी सुबोध मंडल पिता महंथी मंडल व चार पांच अज्ञात लोगों के साथ अपने दर्जनों भैंसों लेकर मेरे खेत में घुसा दिया। वही विरोध किया तो सुबोध मंडल ने लाठी से मुझे मरने लगा।
मुझे बेरहमी से हाथ-पांव, पीठ पर मारपीट कर गिरा दिया और अपने कमर से छोटा हथियार निकाल कर मेरे ऊपर तान बोला की तुमको खेती के बदले चालीस हजार रुपए रंगदारी देने के लिए कहा था। तब चार बीघा खेती करना। रंगदारी नही दिया और फसल तैयार कर लिया। वहीं तैयारी किया हुआ फसल भी ले लिया। जिसका मुल्य करीब अस्सी हजार रुपए था। बोला जिंदा रहना हैं तो खेत से भाग जाओ। सुबोध मंडल व अज्ञात ने चारों तरफ से घर कर मुझे बेरहमी से मारपीट किया है। लिखा है कि मुझे बचाने मेरा भाई आया तो सुबोध मंडल उसे भी मारने लगा। किसी तरह खेत से भागकर जान बचाया। अभियुक्तों ने तैयार फसल चालीस बोरा सरसों व मटर तथा जेब से ग्यारह हजार रुपए भी लूट लिया। पीड़ित किसान ने घटना की सूचना 112 पुलिस पदाधिकारी को भी दिया साथ ही स्थानीय थाना में आवेंदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।