नवगछिया : रविवार को बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर प्लस टू हाईस्कूल के मैदान पर टी-ट्वेंटी चैंलेज क्रिकेट चैंपियनशिप का फाईनल मैच जयरामपुर और औलियाबाद के बीच खेला गया.जिसमें जयरामपुर की टीम ने सौ रनों से जीत दर्ज चैंपियन ट्राफी पर कब्जा जमाया.टास जीतकर जयरामपुर की टीम ने पांच विकट खोकर 270 रन बनाया.जिसमें रोशन ने 136 व सूरज ने 77 रनों का योगदान दिया.औलियाबाद के अमन,विक्कू,आर्यण व विभीषण ने एक-एक विकेट लिया.जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी औलियाबाद की टीम ने महज 170 रनों पर ही सिमट गई।जिसमें संतोष ने 45 व अमित ने 26 रन बनाया.जयरामपुर के नीलम ने तीन,राजेश,सुधांशु व गौतम ने दो-दो विकेट लिया.जयरामपुर के रोशन व सूरज मैन आफ द मैच व सिरीज बने.यहां खिलाड़ियों के शानदार बैटिंग,बालिंग व फील्डिंग पर दर्शक के साथ चीयरलीडर्स भी उत्साहवर्धन कर रही थी.वहीं मैच का उद्घाटन व खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार व ट्राफी का वितरण जिप सदस्या रेणू चौधरी,एबीवीपी के प्रदेश मंत्री हैप्पी आनंद,शिक्षक सुबोध पोद्दार,सरपंच प्रतिनिधि मनोज चौधरी,बासुदेव सिंह,अवध कुंवर व ब्रजराज चौधरी ने किया.मैच की अंपायरिंग राजेश कुमार,संतोष कुमार,स्कोरर सत्यम व कमेंटरी विपीन गर्ग व अंकित कुमार ने किया.वहीं प्रतियोगिता के सुचारू संचालन में सौरभ,रविशंकर,राजेश व बासुकी झा आदि का सहयोग रहा.
जयरामपुर की टीम ने सौ रनों से जीत दर्ज कर किया चैंपियन ट्राफी पर कब्जा | | GS NEWS
नवगछिया नारायणपुर बिहपुर बिहार भागलपुर March 18, 2024Tags: Jayrampur