


बिहपुर – प्रखंड के जयरामपुर मंजेश कुमार ने बिहपुर थाने में मारपीट कर घायल कर देने की मामला बिहपुर थाना में दर्ज कराया है.जिसमें उसने केदारनाथ झा ,निर्मल कुमार व पारस कुमार को नामजद आरोपी बनाया है.अपने आरोप में बताया की में 24 फरवरी को अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था .में अपने जमीन पर एक पौधा लगा रहा था.इसी दौरान उपरोक्त नामजद हाथ में लिये लाठी ,लोहे के रड व देशी कट्टा के बट से मारकर कर घायल कर दिया और मेरे जेब से 5000 रुपया छीन लिया.वहीं हल्ला होने पर मेरा भाई सागर कुमार व मेरी मां बचाने आई.तो उसको भी पीट कर घायल कर दिया.पुलिस मामले को दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं .
