भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 27 फरवरी 2014 की देर शाम ततारपुर स्थित जैन पैट्रोल पंप के मैनेजर जय किशन शर्मा की हत्या गोली मारकर कर दिया गया था . इस हत्या के बाद पुलिस अनुसंधान में वर्ष 2016 में केस को बंद कर दिया गया इसके बाद इस केस को पुनः खोल दिया गया और जिसमें मुख्य आरोपी पप्पू साह को बनाया गया इसके बाद पप्पू साह के द्वारा अग्रिम जमानत के लिए भागलपुर न्यायालय में अर्जी दाखिल किया गया जहां अर्जी को भागलपुर न्यायालय ने खारिज कर दिया इसके बाद पप्पू साह ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और पप्पू सह को सोमवार को जमानत मिल गया इसके बाद पप्पू शाह ने कहा की हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा था और जिसके बाद न्यायालय ने मुझे बाय इज्जत वरी कर दिया। आगे इन्होंने कहा कि इस केस से हमें कोई लेना-देना भी नहीं था जिस कारण मेरे खिलाफ एक भी गवाह भी नहीं गुजरा।
जैन पैट्रोल पंप के मैनेजर जय किशन शर्मा हत्याकांड में पप्पू शाह को हाईकोर्ट ने किया बाय इज्जत बरी ||GS NEWS
बिहार भागलपुर December 7, 2023Tags: Jean petrol pump