


नवगछिया – अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर एवं नमामि गंगे परियोजना के तत्वावधान में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पौधरोपण किया गया एवं प्रकृति में जितने भी जीव जंतु हैं उन्हें संरक्षण करने के लिए लोगों को कई तरह की जानकारी दे कर जागरूक किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल कुमार राज, गंगा प्रहरी आशुतोष कुमार, शिक्षक उमेश कुमार मंडल, राकेश, शुभम कुमार सौरव, बंटी कुमार यादव, अभिषेक, गौतम, दीपक समेत अन्य भी मौजूद थे.
