नवगछिया – नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि मंगलवार को सबौर में मतगणना होना है. निश्चित है लोग जीतेंगे भी, और हारेंगे भी, ऐसी स्थिति में जुलूस निकालने के लिये मना किया गया है और जीते हुए लोग किसी भी परिस्थिति में उस तरह की हरकत न करें जिससे विरोधी प्रत्याशी आहत हों. एसपी ने कहा कि चुनाव रिजल्ट को लेकर पदाधिकारियों को चौकस रहने का निर्देश दिया गया है.
ज्वेलरी लूट कांड में आया चार अपराधियों का नाम, घर से हैं फरार
गोपालपुर थाना क्षेत्र से सामने आए ज्वेलरी लूट कांड के संदर्भ में एसपी नवगछिया ने कहा कि उक्त कांड में चार अपराधियों का नाम सामने आया है. चारो अभी फरार चल रहे हैं. छापेमारी की जा रही है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
राजाराम हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस कर रही है छापेमारी
राजाराम हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. इस कांड में आरोपी सौरभ समेत अन्य फरार चल रहे हैं और हत्याकांड के नौ दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
इस माह की गयी है 127 लोगों की गिरफ्तारी
दिसंबर माह में अब तक 127 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. गुंडा प्रस्ताव में 16 का प्रस्ताव भेजा गया है. दो फरारी रोल समर्पित किया गया है. दो लोगों के विरुद्ध डोसियर और एक सीसीए थ्री का प्रस्ताव दिया गया है. जबकि गलत परिचालन से हुई दुर्घटना मामले में एक चालक की अनुज्ञप्ति रद करने का प्रस्ताव दिया गया है.