बिहार आपदा फरिश्ता सम्मान समारोह का आयोजन होगा आगामी 30 अप्रैल को, पूरे बिहार से 51 लोगों को किया जाएगा सम्मानित
निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई । बिहार आपदा फरिश्ता सम्मान समारोह के तहत 51 ऐसे व्यक्ति को यह सम्मान दिया जाएगा जो किसी व्यक्ति के दुर्घटना होने के बाद लोगों की सहायता किए हो, उन्हें चिकित्सकों तक अस्पताल ले जाकर उनके उपचार में अपना सहयोग किए हों, वहीं उन्होंने कहा
कि यह 51 लोग पूरे बिहार से हो सकते हैं। प्रेस वार्ता में संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों के आने की बात पक्की हो गई है। वहीं उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 30 अप्रैल को किया जाएगा । कार्यक्रम में इंजीनियर शैलेंद्र , संजीव कुमार एमएलसी,जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, के अलावे कई
गणमान्य लोगों की उपस्थिति होने की बात कही।कार्यक्रम में जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ,सचिव सोमेश यादव, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार रजक के अलावा कई लोग शामिल थे।