

बिहपुर:जीविका स्वंय सहायता समूह में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत प्रखंड के नन्हकार निवासी सह खरीक प्रखंड जदयू संगठन प्रभारी राजनीति प्रसाद तांती ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री,डीजीपी,सांसद,भागलपुर कमिश्नर व डीएम व अन्य से किया है।श्री तांती ने इस मामले की जांचोपरांत कार्रवाई कराने की मांग की है।श्री तांती ने कहा है कि प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों के जीविका स्वंय सहायता समूह में भ्रष्टाचार चरम पर है। जिसमें अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष आदि की संलिप्तता है।खासकर धरमपुरत्ती पंचायत के वार्ड एक,दो व तीन में विशेष रूप से जांच कराई जाए कि वहां पदधारक जीविका महिला द्वारा मनमानी कर राशि गबन किया जा रहा है।उक्त पदधारक जीविका महिला प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों से अच्छी पैठ होने का हवाला देकर अपने वार्ड में समूह के साथ रूपये गबन व मनमानी बेखौफ होकर कर रही है।जब समूह के सदस्यों द्वारा उक्त महिला से पूछा जाता है कि मेरे कितने रूपये जमा हुए हैं तो उसे उक्त महिला पदधारक द्वारा बताया भी नहीं जाता है।बिहपुर जमालपुर पंचायत में 12 समूह की बैठक हुआ।जिसमें भीओ का गठन हुआ।उसमें चांदनी आचार्य को बगैर पूर्व सूचना के पद से हटा दिया गया।श्री तांती ने जीविका की सारी बैठक प्रखंड कार्यालय परिसर व ट्रायसम भवन मेें कराने की मांग किया है।श्री तांती ने कहा कि मेरी पत्नी भी नन्हकार दास टोला भीओ की सदस्य है।उसे आजतक नहीं पता चल पाया है कि उसका कितना रूपया जमा हुआ है।इसे एक संभावित घाेटाला बताते हुए श्री तांती ने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग भी किया है।सोमवार को इस बारे में प्रखंड परियोजना प्रबंध अरूण कुमार ने बताया कि इस प्रकार का कोई आवेदन मेरे कार्यालय में नहीं दिया गया है। उक्त आरोपों पूरी तरह से निराधार है।ये जीविका कार्यालय में आते हैं उन्हें उनके सारे प्रश्नों का जबाब प्रमाणिकता के साथ मिल जाता।
