खरीक थाना क्षेत्र के अठ गामा हाई स्कूल में छात्रा के साथ छेड़खानी मामले में आरोपित गिरफ्तार शिक्षक महेश कुमार को खरीक पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस उपद्रव में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.इस संदर्भ में खरीद थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि उपद्रव और पथराव मामले में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे. बंद रहा स्कूल शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय में अटेंडेंस बनाया बुधवार की घटना से दहशत में आए शिक्षक गुरुवार को विद्यालय नहीं आए. विद्यालय में ताला लटका रहा.
शिक्षकों का विद्यालय नहीं आने से छात्र छात्राओं का नौवीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन का कार्य बाधित हो गया. बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित सूचना दिया है कि हम अब हम लोग विद्यालय नहीं जा सकते हम लोगों को किसी अन्यत्र विद्यालय में स्थानांतरण कर दिया जाए. वहीं ग्रामीण शिक्षकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई और आरोपित शिक्षक की बर्खास्तगी की मांग कर रहे है .
इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक तालिब हुसैन ने बताया कि हम लोगों ने पूरे मामले की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दिए मामले की जांच होने पर जो स्कूल में घटना घटित हुई जांच पदाधिकारी को पूरी बात बताई जाएगी. पुलिस नहीं आती तो हम लोगों की जान चली जाती अब हम लोग उच्च विद्यालय में शैक्षणिक सेवा देने के लिए कतई तैयार नहीं हैं. हम लोगों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में इस बात की लिखित सूचना दी है.