


नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन के वाहन पर हुए जमलेवा हमला करने के मामले में आरोपी रमेश साह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. दूसरी तरफ घटना के विरोध में सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मियों का कहना है कि रमेश के समर्थन में कई लोगों द्वारा धमकी दी गयी है, जिससे आशंका है कि रमेश के समर्थन में उतरे असामाजिक तत्व किसी भी तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं, ऐसी स्थिति में प्रशासन को सुरक्षा व्यवास्था करना चाहिए. सफाई कर्मियों ने कहा है कि सुरक्षा व्यवास्था होने तक वे लोग हड़ताल पर रहेंगे. नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवास्था की जाएगी.
