


नवगछिया – जेवर साफ करने के बहाने ठगी करने के मामले में झारखंड पुलिस ने नवगछिया पुलिस के सहयोग से मक्खातकिया से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी मक्खातकिया निवासी गोविंद साह है. गोविंद द्वारा 28 फरवरी को घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही है. घटना झारखंड के तिलैया थाने की है. जानकारी मिली है कि आरोपी ने जेवर साफ करने के बहाने जेवर लेकर भाग गया था.
