नवगछिया अनुमंडल के रंंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानीदास टोला गांव में इस वर्ष में गंगा नदी के कटाव से सैकडों घर गंगा नदी में विलीन हो गया. कटाव से स्थाई बचाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,जल संसाधन मंत्री संजय झा व विभाग के प्रधान सचिव के साथ हवाई सर्वेक्षण किया था. सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर गुरुवार को दो सदस्यों की टीम के द्वारा कटाव स्थल का निरीक्षण कर कटाव से निजात पाने का स्थाई समाधान का प्रारूप तैयार किया जायेगा.
जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने बताया कि कटाव से बचाव हेतु पूर्व में ही 1000-1500मीटर की लंबाई में कटाा निरोधक कार्य के लिए प्रस्ताव स्वीकृृति हेतु भेजा गयाहै.उन्होंने बताया कि कटाव की समस्या के स्थाई निदान हेतु विशेषज्ञों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया गया है.विशेषज्ञों की टीम के निरीक्षण के बाद ही यहां पर कटाव से बचाव के स्थाई निदान का निर्णय किया जायेगा.बताते चलें कि कि ज्ञानी दास टोला में लगभग दो से तीन किलोमीटर की लंबाई में भयानक कटाव हुआ है.कटाव के कारण विस्थापित होकर सैकडों परिवार विस्थापित होकर नारकीय जीवन जी रहे हैं.