- हथियार की चमक है ऐसी कि पुलिस तय नहीं कर पा रही है कि यह रेगुलर है या कंट्री मेड
रंगरा के थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने गुप्त सूचना के आधार पर झल्लूदास टोला में छापेमारी कर घनश्याम मंडल के घर से एक दो नाली बंदूक बरामद किया है। जबकि पुलिस ने मौके से ही घनश्याम मंडल के पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। हथियार की चमक ऐसी थी कि शुरूआती समय में पुलिस यह तय नहीं कर पा रही थी कि बंदूक कंट्री मेड है या रेगुलर। हालांकि बाद में पुलिस पक्के तौर पर इस बात पर पहुंच गयी थी कि हथियार कंट्री मेड ही है।
एसपी ने कहा कि देखने से लग रहा है कि रेगुलर है लेकिन नंबर घिसा हुआ है, पुलिस मामले की जांच कराएगी। एसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि रंगरा पुलिस को सूचना मिली थी कि घनश्याम मंडल अपने घर में बंदूक छिपा कर रखते हैं। जब पुलिस ने छापेमारी की तो बिछावन के नीचे से बंदूक बरामद किया गया और मौके पर ही विकास को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी अभियान में बिट्टू कुमार कमल, सहायक अवर निरीक्षक ललन राम, पीटीसी संतोष कुमार समेत अन्य भी शामिल थे। मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज कर ली गयी है।