गोपालपुर – मंगलवार की दोपहर को झमाझम बारिश होने से मौसम खुशनुमा हुआ. उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली.वहीं वर्षा होने से किसानों के चेहरे खुशी खिल उठे. क्योंकि वर्षा नहीं होने के कारण किसान भदई फसल की बोआई नहीं कर पा रहे थे. तेज हवा के साथ वर्षा में बर्फबारी होने से आम व लीची की फसल को नुकसान होने की बात किसानों द्वारा बताई जा रही है.
झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे ||GS NEWS
Uncategorized May 24, 2023Tags: Jhamajham varish se