


बिहपुर – शुक्रवार को बिहपुर प्रखंड के नकछेदी कुंवर उच्च विद्यालय झंडापुर में सीएससी प्रभारी मुरारी पोद्दार के निर्देश पर छात्र – छात्राओं एवं शिक्षकों को फाइलेरिया की दवाई खिलाई गई .मौके पर बीसीएम शमशाद आलम ने बताया कि 10 फरवरी से 24 फरवरी तक 138985 की जनसंख्या में कुल 114811 लोगों को आशाओं के द्वारा घर-घर जाकर दवाई खिलाई . मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद नौशाद आलम, एनसीसी के हवलदार अमर भट्ट सूबेदार , एलबी गुंजन, सीमा सिंह ,डब्ल्यूएचओ मनोहर कुमार,आशा फैसिलिटेटर सुमन देवी, रिंकू कुमारी ,सेविका पूनम कुमारी सहित शिक्षक मौजूद थे
