बिहपुर : बुधवार को झंडापुर, औलियाबाद, मड़वा और दयालपुर में बैंक द्वारा ऋण वसूली सह दायर वाद निपटारा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बकायेदारों को अपने पुराने कर्जों से छुटकारा पाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। शाखा प्रबंधक श्री आजाद अली ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत बकायेदारों के लिए एक बेहतरीन मौका है, जहां वे अपने एनपीए हो चुके कर्जों का निपटारा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लोक अदालत में जो भी व्यक्ति अपने पुराने कर्ज से मुक्ति चाहते हैं, वे अपने संबंधित शाखा से संपर्क कर सकते हैं और अधिक से अधिक छूट का लाभ उठाकर समझौता कर सकते हैं। सहायक प्रबंधक सह रिकवरी अधिकारी श्री अमित सिंह ने बताया कि बैंक द्वारा ऋणियों को नोटिस भेजकर भी इस अभियान की जानकारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि जिन ऋणधारकों पर सर्टिफिकेट ऑफिसर द्वारा वाद दायर किया गया है, उनके लिए भी यह लोक अदालत ऋण समझौते और वाद की कार्यवाई से मुक्ति पाने का एक अच्छा अवसर है। मिल्की शाखा द्वारा प्रत्येक सोमवार को बैंक अदालत का आयोजन किया जाता है, जहां ऋण खातों में बैंक द्वारा आकर्षक छूट का लाभ उठाकर एकमुश्त समझौता कर पुराने ऋणों से मुक्ति पाई जा सकती है।