नवगछिया : शनिवार रात बिहपुर प्रखंड के झंडापुर बाजार में एक चोर ने चोरी करने का प्रयास किया, जबकि बाजार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान वहां लगभग सैकड़ों लोग और पुलिस बल भी मौजूद थे।
सीसीटीवी फुटेज में चोर को देखा गया, जिसने मुंह पर गमछा बांधा हुआ था। गनीमत यह रही कि वह चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे सका। दुकानदार महेश साह ने इस घटना को लेकर रविवार सुबह थाना में आवेदन दिया है, और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बताया गया है कि भगवती साड़ी सेंटर, जो झंडापुर थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित है, में शनिवार रात लगभग दो बजे चोर दुकान के पीछे के शटर और ग्रिल काटकर अंदर घुसा। वह दुकान के अंदर चोरी करने के प्रयास में था, लेकिन दुकान के मालिक ने कुछ आभास होते ही नीचे उतरना शुरू किया। चोर ने किसी के आने की आवाज सुनकर तेजी से दुकान से निकल भागा।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह चोर बाहरी नहीं, बल्कि स्थानीय ही हो सकता है। जब दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज देखा, तो उसने तुरंत झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना ने झंडापुर बाजार के लोगों में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, और दुकानदारों ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है।