


बिहपुर- झंडापुर बाजार के पास सड़क को काट कर छोड़ देने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।नाला निर्माण करने वाले ठीकेदार द्वारा काटा गया है.जिस कारण बाइक व टोटो की पलटने की आशंका बनी हुई है.एक- दो बाइक सवार गिरकर चोटिल भी गये है।चूंकि बाजार की सड़क है.जिस कारण सैकड़ों वाहन चलती है।लोग काफी परेशान है.सड़क काट कर छोड़ देने ठीकेदार की लापरवाही सामने आ रही है. बाजार के दुकानदारों ने बताया की अगर दो दिन में सड़क नही बना तो हमलोग ठीकेदार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
