


बिहपुर – झंडापुर गांव के समीप एनएच 31पर दिन करीब एक बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के धक्के से आम लदे पिकअप गड्डे में पलट गई. हालांकि जानमाल का नुकसान तो नही हुआ. लेकिन चालक घायल जरूर हो गये. सड़क दुर्घटना की सूचना पर झंडापुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बिहपुर अस्पताल भेजा.जहां घायल चालक की पहचान पटना के सिकन्दर पौद्दोर के रूप में हुआ. ट्रैक्टर भागने में सफल रहा.ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया पिकअप सुरक्षित रखा गया है.
