


बिहपुर : झंडापुर में महिला ने पंखे से लटकर जान दे दी. मृतक महिला झंडापुर निवासी संतोस साह की पत्नी प्रीति देवी (32) है. इस संबंध में झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि संतोष साह के पुत्र ने अपने पिता को फोन पर बताया कि मां दरवाजा नहीं खोल रही है. उसके पिता ने झंडापुर ओपी पुलिस को सूचना दिया. झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार दल बल के साथ संतोस साह के घर पहुंच कर दरवाजा खोला तो महिला पंखे से लटकी हुई मिली. महिला ओढ़नी से गले में फांसी का फंदा लगाकर लटक गई थी. महिला को पंखे से नीचे उतारा गया तो महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. बताया गया कि महिला के पति पुरैनी में मजदूरी करते है.

