बिहपुर – झंडापुर में स्व त्रिवेणी चौधरी तथा बैकुंठ चौधरी के बगीचे में सोमवार को पांच लाख की लागत से महर्षि मेंही गौ सेवा सदन का भव्य उद्घाटन परमपूज्य स्वामी व्यासानंद जी महाराज ने फीता काटकर किया.वहीं इस मौके स्वागतकर्ता झंडापुर की मुखिया ऊषा देवी थी।गौ सेवा सदन के उद्घाटन के लिये शोभा यात्रा झंडापुर इमली चौक से निकाला गया.जो औलियाबाद व झंडापुर घूमते हुए झंडापुर बहियार पहुंची।इस उद्घाटन के मौके पर स्वामी व्यासानंद जी महाराज जी ने कहा कि गाय की सेवा करने से.
मानसिक और आध्यात्मिक शांति प्राप्त होती है, इसके अलावा कई प्रकार के रोग भी दूर होते है.गो मुत्र और गोबर संपर्क रहने से लक्ष्मी का बास होता है और खतरनाक बिमारी भी शरीर से दूर रहता है.इस मौके पर झंडापुर पश्चिम मुखिया उषा देवी,पवन चौधरी, सरपंच ब्रजेश चौधरी,पेक्स अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी,पूर्व जिप अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ घंटू सिंह,नुनू चौधरी, आयोजनकर्ता राजेन्द्र चौधरी,प्रशांत कुमार, कौशल किशोर चौधरी, सुमित कुमार, बाल्मिकी चौधरी,गोलू कुमार ,लल्ला चौधरी ,बुलंजी चौधरी आदि मौजूद थे.