


बिहपुर – झंडापुर निवासी पवन चौधरी ने झंडापुर ओपी में रंगदारी मांगने व जान से मार देने की धमकी मामले में केस दर्ज कराया है.जिसमें उसने औलियाबाद के गोपाल सिंह को नामजद आरोपी बनाया है.अपने आरोप में बताया की 2 अप्रैल को समय करीब 9:37 बजे मेरे मोबाइल पर फोन करके गालीगलौज करते हुये धमकी दिया की पांच लाख रुपया शाम तक नही दोगे तो तुम्हारे पेट्रोल पंप पर चढ़कर गोली मार देंगे.बाजार में भी दिखोगे तो गोली मार देंगे। मैं भयभीत हूं.झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया केस दर्ज पड़ताल किया जा रहा हैं.
