नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 पर पेट्रोल पंप के सामने खड़ी एक ट्रक से मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने 15 हजार रुपये, मोबाइल और वाहन के कागजात चोरी कर फरार हो गए। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है।
पीड़ित ट्रक चालक बबलू मिश्रा निवासी: मणिफुलकाहा, कांटी थाना क्षेत्र, मुजफ्फरपुर ने बताया कि ट्रक पर मुर्गी का दाना लोड था, जिसे मुजफ्फरपुर से कोलकाता ले जाया जा रहा था। ट्रक को एनएच 31 पर पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर चालक सो गया था। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने ट्रक की सीट के नीचे रखे बैग से 15 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और वाहन के कागजात चुरा लिए और पूरब दिशा की ओर फरार हो गए।
सूचना मिलने पर झंडापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मियों और आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही, एनएच 31 पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पीड़ित ट्रक चालक ने झंडापुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।