


बिहपुर : झंडापुर ओपी पुलिस ने हथियार तस्कर को मकनपुर से गिरफ्तार किया. आरोपित गोपालपुर थाना के मकनपुर निवासी बुचकुन चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में झंडापुर ओपी प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि दो नवंबर को मरवा गांव से तीन कट्टा और 32 गोली के साथ चिक्कू कुमार रॉय और उसके भाई मिथुन कुमार राय को उसके घर से गिरफ्तार किया गयाथा. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपितों ने स्वीकार किया था कि बुचकुन चौधरी के यहां से हथियार की खरीद की गयी है. उस मामले में बुचकुन चौधरी नामजद आरोपित था. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

