


बिहपुर – मंगलवार को झंडापुर ओपी में भाजयुमो बिहपुर मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी के द्वारा झंडापुर ओपी के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह को सम्मान पूर्वक एवं अंग वस्त्र से विदाई समारोह आयोजित किया गया . मौके पर ओपी प्रभारी अजीत कुमार, दारोगा राहुल कुमार, पवन कुमार सिंह, भाजयुमो बिहपुर उपाध्यक्ष सुमित कुमार चौधरी, जिला आईटी सेल संयोजक राहुल कुमार, कल्याण झा, अंकित ,सोनू , गंगा प्रसाद साह सहित कई लोग उपस्थित थे.
