


बिहपुर:लगभग दो माह पूर्व बिहपुर थाना के झंडापुर ओपी पुलिस ने ओपीक्षेत्र में हथियार के साथ जा रहे बाईक सवार का पीछा किया था।जिसमें पुलिस ने एक बाईक सवार को बाईक व हथियार समेत गिरफ्तार किया था।जबकि दो भागने में सफल रहा था।मामले में थाना में कांड दर्ज हुआ था।जिसमें फरार आरोपी को भी नामजद किया गया था।ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया फरार दोनो आरोपियों मेंं राहुल कुमार को बेगूसराय जिले के बरौनी व रोशन कुमार को साहेबकमाल स्थित घर से गिरफ्तार कर ओपी लाया गया।

