


बिहपुर – सोमवार की रात झंडापुर ओपी की पुलिस ने शराब के नशे में झूम रहे दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया. झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पियक्कड़ जमालपुर गांव का सोनू कुमार एवं दुधैला पसरहा के कृष्णा कुमार हैं . दोनों पियक्कड़ को मंगलवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया
