


बिहपुर। झंडापुर पूरब पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक गौरीपुर निवासी राजीव कुमार बने।20 दिसंबर को मुखिया उमेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में विकास का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इससे पहले विकास कुमार लत्तीपुर दक्षिण पंचायत में स्वच्छताग्राही के पद पर थे।वहीं ग्रामसभा में उपमुखिया सुरेश पंडित ,वार्ड संघ अध्यक्ष रविप्रकाश भारती ,वार्ड सदस्य शंभू शरण ,एनामुल ,मणिभूषण दास ,राकेश आदि समेत अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।
