बिहपुर – बुधवार को प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया में झंडापुर पंचायत में हर घर नल का जांचोंपरांत मुखिया उमेश यादव की अध्यक्षता में ग्राम सभा सह जन सुनवाई का आयोजन किया गया.जिसमें टीम लीडर अमित कुमार समेत सदस्य सोनी कुमारी, रितु कुमारी एवं नीतू कुमारी ने घर -घर जाकर नलजल का जांच किया.जांच के बाद पंचायत में कई जगह पाइप टूटने का शिकायत मिला. जिस कारण पानी की बर्बादी हो रही हैं. लोगों के घरों में पानी नही पहुंच रहा हैं.
साथ ही नल के साथ सहयोगी स्तंभ नही होने की शिकायत मिली.पानी का कम चलना ,टोटी का टूटना आदि समस्या सामने आयी. लोगों ने पाइप के गुणवत्ता पर सवाल उठाया.बता दें की कूल 6वार्डो में पीएचईडी द्बारा संवेदक भवेश कुमार ने नलजल का काम करवाया हैं. इस अन्य सारी समस्याओं का समाधान संवेदक द्बारा जल्द – जल्द करने की बात कही गई. इस जनसुनवाई में उप मुखिया सुरेश पंडित, सचिव पुरुषोत्तम कुमार, वार्ड सदस्य रवि प्रकाश एवं कई ग्रामीण मौजूद थे.