


बिहपुर- झंडापुर के नवटोलिया निवासी अस्सी वर्षीय सुरेश यादव 7जून से ही घर से लापता हो गये है.वह मानसिक रोग से ग्रसित है.इस बाबत उनके पुत्र बबलू यादव ने झंडापुर ओपी में आवेदन दिया है.ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया आवेदन के आलोक में पड़ताल किया जा रहा है.
