एक की हालत नाजुक
नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 झंडापुर नवटोलिया रूमा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की संध्या करीब 05 बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों में मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान बिंदटोली वार्ड संख्या 13 निवासी दिलखुश कुमार पिता भाटो ठाकुर, अभिजीत कुमार पिता संत भारती और रमेश कुमार पिता जयप्रकाश साह बताया गया। घटना के बाद वाहन नवगछिया की ओर तेज रफ्तार में भागते रह गया।
सूचना मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों घायलों को उठाकर ईलाज के लिए बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया। घायल रमेश कुमार की हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है। तीनों युवक खगरिया की ओर से अपना घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात पिकअप वाहन काफी तेज रफ्तार में था। तेज रफ्तार की वजह से पीछे से मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया। वही दूसरी घटना गुरुवार संध्या करीब 04 बजे झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 बगरी पूल के आगे टाटा चिमनी ईंट भट्ठा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को सामने से धक्का मार दिया।
घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवक खगरिया जिला के मड़ैया थाना क्षेत्र के मड़ैया निवासी विकास कुमार पिता लाल बिहारी यादव और एक अन्य घायल हो गया। वही झंडापुर गस्ती पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक युवक को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हुआ है। सभी को ईलाज के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जप्त कर लिया गया है। मामले की जांच पुलिस की जा रही है।